महाकाल ने त्रिनेत्र रूप में दिए दर्शन

महाकाल ने त्रिनेत्र रूप में दिए दर्शन

उज्जैन। भाद्रपद मास में बाबा महाकाल का आज का प्रात: श्रंगार त्रिनेत्र रूप में किया गया, रक्षा बंधन पर्व के चलते बाबा महाकाल के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भरमार रही। कहते हैं काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का। कुछ यही बातें श्रद्धालुओं में शुमार रहतीं हैं और इन्ही बातों को लेकर श्रद्धाल महाकाल दर्शन करने आते हैं।

श्रावण मास खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अधिक मास व दो महीने का श्रावण होने के चलते शहर में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था मानों कुंभ स्नान पर्व चल रहा हो। लेकिन महाकाल मंदिर में भाद्र मास में भी दर्शन करने एवं महाकाल लोक के दर्शन करने आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या में अभी भी कमी नहीं हुई है। हालांकि महाकाल लोक का दूसरा चरण शुरू होना अभी बाकी है। साथ ही राखी के पर्व पर बड़ा गणेश जी को भी बड़ी राखी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। राखी को लेकर पूरे शहर में खुशी का माहौल रहा।

  • रिपोर्ट :: आसिफ खान 

Recent News

Related Posts

Follow Us