
भारत में प्रवेश करने को तैयार टेस्ला, 15000 युवाओं को मिलेगी जाँब
दुनिया के सिरफिरे कारोबारियों में से एक माने जाने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क जल्द भारत में मेन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे. टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक मीडिया एजेंसी को बयान देते हुए कहा है कि वह जल्द भारत में वेंडर बेस बनाएंगे. जिसे लेकर उनकी भारतीय सरकार से बातचीत चल रही है. जोकि एक सफल नतीजे पर खत्म होगी.
15 हजार से ज्यादा नौकरियां होंगे जनरेट
टेस्ला द्वारा लगाए जाने वाले प्लांट व वेंडर बेस से करीब 15 हजार भारतीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. बता दें कि इससे पहले जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर थे, उस दौरान भी टेस्ला के अधिकारियों ने सरकार से मीटिंग की थी.
भारत में असेंबल होंगी इलेक्ट्रिक कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला व सरकार के बीच पिछले काफी समय से तना-तनी चल रही थी. क्योंकि टेस्ला सरकार को इंपोर्ट ड्यूटी कम करने को कह रहा था. अब सरकार व टेस्ला के बीच सहमती बन गई है. जिसके चलते टेस्ला जल्द प्लांट का काम शुरू कर सकता है. जहां इलेक्ट्रिक कारें असेंबल होंगी.
एप्पल के भारत में निवेश के बाद टेस्ला का इंटरेस्ट बढ़ा
बता दें कि बीते दिन एप्पल ने एक के बाद एक भारत में करीब चार स्टोर खोले. वहीं, आगे भी और स्टोर खुलने का अनुमान है. इसे देखते हुए टेस्ला भी अब भारत में निवेश के लिए उत्सुक है. वहीं, भारतीय सरकार टेस्ला के जरिए अपनी सप्लाई चैन भी चलाना चाहती है. जिससे टेस्ला विदेश से कम रेटों पर मिल सके.
Recent News
Related Posts
