Israel-Hamas War : इस्राइल के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, UNSC ने बुलाई आपात बैठक

Israel-Hamas War : इस्राइल के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, UNSC ने बुलाई आपात बैठक

शनिवार को फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इस्राइल पर हमला कर दिया. सुबह-सुबह हमास ने गाजा से अचानक थोड़े-थोड़े देर पर इस्राइली शहरों पर लगातार करीब 5 हज़ार रॉकेट दाग दिए. युद्ध का माहौल पनपता देख रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. यूनाइटेड नेशन के जनरल सेक्रेटरी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बात की व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. अब तक हमास के इस हमले में 300 से अधिक इस्लाइली नागरिकों की जान चली गई है, वहीं इस्राइल के जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन और जर्मनी ने की हमले की निंदा
ब्रिटेन के विदेश मंत्री क्लेवरली ने कहा कि हमेशा इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का हम समर्थन करते हैं. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की. वहीं जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने इस युद्ध के बारे में सुनकर कहा कि मैं इस्राइल पर हमले की ख़बर सुन कर हैरान हूँ.

हिज्बुल्ला ने किया हमास हमले का समर्थन
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन करने से रोकने के लिए मजबूर किया जा सके. वहीं कुवैत के विदेश मंत्रालय ने इस्राइल के कब्जे और बस्तियों के विस्तार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय आह्वान किया है. उधर हमास के हमले का ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने समर्थन किया है.

Also Read रिन्यूबल एनेर्जी का रुख करने से, तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद, 3.5 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है बचत

Recent News

Related Posts

Follow Us