अवधेश पुरी महाराज ने लिया यू-टर्न , निर्दलीय चुनाव लड़ने से किया इनकार

अवधेश पुरी महाराज ने लिया यू-टर्न , निर्दलीय चुनाव लड़ने से किया इनकार

उज्जैन (मध्य प्रदेश)। रविवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री एवं वरिष्ठ नेता अमित शाह के उज्जैन दौरे से पहले ही रविवार दोपहर भाजपा की प्रेसवार्ता में स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस संत अवधेश पुरी महाराज ने उज्जैन दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव के समर्थन में घोषणा की। इससे पहले संत अवधेश पुरी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे। यह पहला मौका था कि साधु अखाड़े से कोई संत महाराज ने चुनावी मैदान में उतरने का दावा किया हो। परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने मीडिया को बताया कि मैं हमेशा से संत ही रहा हूं, मैं कोई नेता नहीं हूं, इसलिए मेरी जीवनी संत के बीच रही है। यही नहीं सनातन संस्कृति एवं सनातन सभ्य धर्म की रक्षा के लिए एवं सनातन धर्म का पालन करते किया इसलिए भाजपा भी सनातन धर्म रक्षा वाली पार्टी रही है इसलिए मैंने अपना चुनाव में नहीं उतरने का निर्णय किया। प्रेस वार्ता में बीजेपी नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया, गुलरेज शेख, भाजपा नेता राजेन्द्र भारती, मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या आदि उपस्थित थे।

Recent News

Related Posts

Follow Us