प्रेम प्रसंग के चलते भांजे के साथ मामी हुई रफू चक्कर , पति ने बच्चों के साथ खाया जहर , मौत

प्रेम प्रसंग के चलते भांजे के साथ मामी हुई रफू चक्कर , पति ने बच्चों के साथ खाया जहर , मौत

उत्तर प्रदेश :: कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो कुछ अच्छा और बुरा नहीं दिखता ताजा मामला बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक महिला को अपने भांजे से प्यार हो गया और लगभग एक पूर्व वह अपने भांजे के साथ फरार हो गई । जिसके अवसाद के चलते महिला के पति ने रविवार को अपने तीन मासूम बच्चों को मिठाई में विषाक्त खिला दिया और खुद भी खा लिया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आननफानन सभी को इलाज के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं, बच्चों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निजामपुर निवासी धर्मराज (40) जम्मू कश्मीर में रहकर परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी ममता अपने तीन बच्चों बेटे रितिक (11), बेटी छाया (07) व मुस्कान (04) के साथ घर पर रहती थी। इसी दौरान ममता का उसके भांजे मिथुन के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते बीते एक माह पूर्व ममता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। ममता अपने साथ अपने बच्चों को भी ले गई थी। जिसकी जानकारी होने पर धर्मराज घर लौटा था और पांच दिन पूर्व अपने बच्चों को पत्नी ममता के पास से घर लाया था लेकिन घटना के बाद से ही धर्मराज अवसाद में रहता था।

रविवार की शाम धर्मराज ने मिठाई में मिला कर अपने तीनों बच्चों को विषाक्त खिला दिया और खुद भी खा लिया। कुछ देर बार उल्टियां शुरु होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद ग्रामीण चारों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान धर्मराज की मौत हो गई। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक रामेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को विषाक्त खाने के बाद लाया गया था जिसमें से धर्मराज की मौत हो गई। बच्चों का इलाज जारी है। वहीं रानीपुर थाना प्रभारी आरती वर्मा ने बताया कि गांव में पड़ताल की गई है। पत्नी के प्रेमी संग चले जाने के चलते युवक ने बच्चों के साथ विषाक्त खाया है। जांच जारी है।

Also Read भाजपा के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, राजनीतिक गलियारों में तेज हुई हलचल

 

Recent News

Related Posts

Follow Us