
वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी हुए घायल, प्रकरण दर्ज
उज्जैन । स्थाई वारंटियों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है इसी कार्यवाही में थाना पवांसा की पुलिस को मिली स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । आरोपी के विरुद्ध उज्जैन व आगर जिले में लगभग 15 अपराध पंजीबद्ध है। थाना पवांसा पर मखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पवांसा के मारपीट के दो अपराधों व थाना कानड़ जिला आगर मालवा के लूट के अपराध में फरार आरोपी कार्तिक पिता कन्हैयालाल बेंडवाल पवांसा में अपनी बहन के घर पर आया हुआ है, जिस पर से पंवासा टीम ने फरार आरोपी के घर दबिश दी जहाँ से आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया फिर त्वरित ही पुलिस ने पीछाकर उसे पकड़ा गया।
जिसके बाद आरोपी की माँ और बहन ने उसे छुड़वाने की नीयत से पुलिस टीम के साथ झूमझटकी की बाद ईंट पत्थर से वार भी किए जिससे चोटे भी आयी। उक्त कृत्य के तहत धारा 353 भादवि के अंतर्गत आरोपी कार्तिक बेंडवाल व बहन मोनिका के साथ ही माँ संगीता के खिलाफ थाना पवांसा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में करण खोवाल, सब इंस्पेक्टर सावित्री कटारा,आरक्षक अविनाश भारद्वाज, वीरेंद्र जाट, कुंदन सिंह की मुख्य भूमिका रही।
Recent News
Related Posts
