आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए , निकला गया फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए , निकला गया फ्लैग मार्च

उज्जैन । मध्य प्रदेश में इंदौर राजनीति गम है क्योंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की चहल कदमी जोरों पर है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा दृष्टिकोण से महाकाल नगरी उज्जैन में एसपी सचिन शर्मा के निर्देशानुसार वल्नरेबल क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन फ्लैग मार्च थाना देवास गेट, खाचरोद के वल्नरेबल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। जिसके तहत थाना खाचरौद क्षेत्र के नरसिंहगढ़ व थाना देवास गेट क्षेत्र में आईटीबीपी कंपनी, सी.आर.पी.एफ कंपनी के साथ जिला पुलिस बल सहित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने और पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग करने की भी अपील की एवं पुलिस ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए कहा। साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।

Recent News

Related Posts

Follow Us