महोबा जाते वक्त घाटमपुर में रोके गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल की नेता
कानपुर। महोबा में एसपी के घूसखोरी विवाद में घायल हुए व्यापारी इन्द्रकांत की बीती रात कानपुर में मौत हो गई थी। जिसके बाद आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मृतक के घर महोबा जा रहे थे। इस दौरान घाटमपुर पहुँचते ही दोनो नेताओ को पुलिस ने
कानपुर। महोबा में एसपी के घूसखोरी विवाद में घायल हुए व्यापारी इन्द्रकांत की बीती रात कानपुर में मौत हो गई थी। जिसके बाद आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मृतक के घर महोबा जा रहे थे। इस दौरान घाटमपुर पहुँचते ही दोनो नेताओ को पुलिस ने रोक लिया। जहां पुलिस और कांग्रेसी नेताओं में तीखी झड़प के बाद उन्हें गिरफ्तात कर लिया गया है।
आप को बता दे कि महोबा एसपी के ऊपर पीड़ित परिवार ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि एसपी को रंगदारी नही देने की वजह से इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या करा दी गई है।
- कौस्तुभ शंकर मिश्रा