बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ ‘क्रांति की मशाल’ निकालेंगे अखिलेश यादव

बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ ‘क्रांति की मशाल’ निकालेंगे अखिलेश यादव

मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की,नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की ऊपर लिखी पंक्तियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एकजुट करना चाहते है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं

मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की,
नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की

ऊपर लिखी पंक्तियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एकजुट करना चा​हते है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं का आवाहन किया है कि वे बुधवार रात नौ बजकर नौ मिनट पर बत्तियां बुझा कर क्रांति की मशाल जलायें। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “ बेराेजगारी के खिलाफ क्रांति की मशाल जलायुवाओं मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं।”

अखिलेश की इस मुहिम को कांग्रेस ने भी समर्थन देने का एलान किया है। प्रियंका ने अखिलेश के समर्थन में ट्विीट करते हुए लिखा कि ‘इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।

इस मामले पर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव विकास ने जानकारी देते हुए कहा ​कि देश का युवा सरकारी नौकरियों में होने वाली लेट लतीफी और लापरवाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है। वहीं सपा नेता सम्राट विकास ने जानकारी देते हुए कहा इस मुहिम के साथ देश की हर युवा जुड़ रहा है। साथही समाजवादी पार्टी की छात्र संघ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बाहर मशाल जलाकर अपना विरोध व्यक्त करेंगे।

Recent News

Follow Us