कोरोना से जीत कर सांगा ने डोनेट किया प्लाज्मा

कोरोना से जीत कर सांगा ने डोनेट किया प्लाज्मा

कानपुर। कोरोना काल मे कोरोना संक्रमित होकर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौत के काल में समा गए। वहीं कानपुर के विधायक अभिजीत सांगा ने इस कोरोना घड़ी में नई पहल की है। करोना पॉजिटिव की लड़ाई जीतने के बाद कानपुर के बिठूर विधान सभा विधायक आज हैलट में बने ब्लड बैंक पहुंचे।

कानपुर। कोरोना काल मे कोरोना संक्रमित होकर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौत के काल में समा गए। वहीं कानपुर के विधायक अभिजीत सांगा ने इस कोरोना घड़ी में नई पहल की है। करोना पॉजिटिव की लड़ाई जीतने के बाद कानपुर के बिठूर विधान सभा विधायक आज हैलट में बने ब्लड बैंक पहुंचे। ब्लड बैंक में विधायक ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। साथ ही पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके मरीजों से अपील करते हुए कहा कि वह दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें।

इस विकराल घड़ी में किसी की भी मौत खून की कमी से या फिर प्लाज्मा ना मिल पाने से नही होनी चाहिए। लखनऊ और कानपुर में संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हमारा दायित्व है कि इस आंकड़े को कम किया जाए और अधिक से अधिक लोग इसमें सहयोग करे।

  • कौस्तुभ शंकर मिश्रा

Recent News

Related Posts

Follow Us