
कोरोना संकट के बीच राजनीति के रसातल तक पहुॅची कांग्रेस
देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है, जब कोरोना संकटकाल के समय सभी राजनीतिक दलों को एक हो कर देश को इस संकट से बाहर निकालने के लिए साकारात्मक चर्चा में भाग लेना चाहिए , ऐसे में देश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में इतना
देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है, जब कोरोना संकटकाल के समय सभी राजनीतिक दलों को एक हो कर देश को इस संकट से बाहर निकालने के लिए साकारात्मक चर्चा में भाग लेना चाहिए , ऐसे में देश में लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में इतना गिर गई है कि राजनीति को रसातल तक पहुॅच गई है।
मंगलवार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो बाते कहीं उस पर कांग्रेस ने राजनीति शुरू कर दी है। कांग्रेस ने उनके ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘लोकल के लिए वोकल’ होने के आह्वान को ‘आकर्षक नारे’ करार दिया और सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना पर सवाल उठाया।
सरदार पटेल का पुतला चीन से बनवाने के बाद PM #VocalForLocal का आहवाह्न कर रहे,इस नारे को सफल करना है तो सरकार को #MakeInIndia के शेर को जगाना होगा,रोजगार देना होगा,छोटे व्यापारियों को राहत देनी होगी | वरना जनता जानती है कि BJP भाषण में चुस्त और योजनाओं को लागू करने में सुस्त है | pic.twitter.com/iI4bvUzCYo
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) May 13, 2020
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “आकर्षक नारे और स्केच इम्प्लीमेंटेशन बीजेपी के हॉलमार्क हैं, ‘मेक इन इंडिया’ के भूले-बिसरे बाघ को ‘बी वोकल फॉर लोकल’ का इंतजार है।
पार्टी ने कहा कि अगर ‘लोकल’ को सफल होना है, तो भाजपा सरकार को स्थानीय लोगों की सामग्री की खरीदने और उनके साथ अनुबंध करके ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करना होगा, ‘कर आतंकवाद’ को समाप्त करना होगा और निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ाना होगा।