
कोमा में पहुॅचे अजीत जोगी, हालत नाजुक
हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार खराब होती जा रही है। अस्पताल द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि अजीत जोगी कोमा में चले गये है। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील खेमका के अनुसार, उनके मस्तिष्क में कुछ समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंच
हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत लगातार खराब होती जा रही है। अस्पताल द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि अजीत जोगी कोमा में चले गये है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील खेमका के अनुसार, उनके मस्तिष्क में कुछ समय से ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है, जिससे मस्तिष्क को नुकसान हो रहा है। इस स्थिति को हाइपोक्सिया कहा जाता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2000 मध्यप्रदेश के अलग होकर नये राज्य बने छत्तीसगढ़ के वे पहले मुख्यमंत्री थे।