देश में उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
कोरोना काल के बीच में देश में फिर एक बार जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा नेता व प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने ट्विीटर के माध्यम से जनता से अपील करते हुए कहा कि पोस्ट कार्ड अभियान शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोग अपने चिर-परिचितों और रिश्तेदारों से पीएमओ
कोरोना काल के बीच में देश में फिर एक बार जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा नेता व प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने ट्विीटर के माध्यम से जनता से अपील करते हुए कहा कि पोस्ट कार्ड अभियान शुरू करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि लोग अपने चिर-परिचितों और रिश्तेदारों से पीएमओ को पोस्ट कार्ड लिखने की अपील करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पोस्ट कार्ड खुद की हैंडराइटिंग में लिखना है।
#पोस्ट_कार्ड_अभियान#जनसंख्या_नियंत्रण_कानून के लिए मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड भेज दिया। कृपया आप भी भेजिए
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 9, 2020
लक्ष्य: #एक_करोड़_पोस्ट_कार्ड
पता:
माननीय श्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री, भारत सरकार
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नई दिल्ली, पिन कोड-110001 pic.twitter.com/5ON63q3dMA
अश्विनी उपाध्याय ने एजेंसी से कहा, “एक परिवार में 5 सदस्य हैं तो 20 परिवारों में सौ सदस्य हुए। 50 पैसे का एक पोस्ट कार्ड मिलता है। ऐसे मे 50 रुपये में सौ पोस्ट कार्ड मिलेगा। अगर एक व्यक्ति सौ लोगों से पोस्ट कार्ड लिखवाएगा तो फिर एक लाख लोग एक करोड़ पोस्ट कार्ड पीएमओ तक भेजने में सफल होंगे।”
प्रिय साथियों,#पोस्ट_कार्ड_अभियान शुरू करिये
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 8, 2020
एक पोस्ट कार्ड 50 पैसे का मिलता है
पोस्ट कार्ड लिखने में 2 मिनट लगता है#जनसंख्या_विस्फोट के बारे में लिखिए
सभी सदस्यों के लिए पोस्ट कार्ड खरीदिये
सब लोग स्वयं एक-एक पोस्ट कार्ड लिखिए#जनसंख्या_नियंत्रण_कानून की मांग करिये pic.twitter.com/6zT9TUL4oV
गौरतलब है कि देश में जनसंख्या विस्फोट एक बड़ी समस्या है। इसी जनसंख्या के कारण देशभर में हर जगह भीड़ देखने को मिलती है। कई बार सरकारी योजनाएं भी इस भारी जनसंख्या के सामने दम तोड़ देती है। अगर ऐसे ही देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ती रही तो जल्द ही देश जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा।