लद्दाख बीजेपी में पड़ी दरार, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रदेश से बाहर फंसे नागरिकों को वापस लाने के मुद्दे पर लद्दाख भाजपा में अंर्तकलह सामने आ गयी है। लद्दाख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चेरिंग दोरजी ने बीते रविवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे इस्तीफे में लद्दाख
कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रदेश से बाहर फंसे नागरिकों को वापस लाने के मुद्दे पर लद्दाख भाजपा में अंर्तकलह सामने आ गयी है। लद्दाख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चेरिंग दोरजी ने बीते रविवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे इस्तीफे में लद्दाख प्रशासन पर लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे स्थानीय नागरिकों की मदद न करने का आरोप लगाया था। कहा था कि देश भर में फंसे अपने लोगों को निकाल पाने में नाकाम साबित होने पर उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
प्रदेश अध्यक्ष चेरिंग दोरजी ने कहा था कि लद्दाख के 20 हजार से ज्यादा लोग बाहर के प्रदेशों में फंसे हैं। मगर केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन लद्दाख के लोगों की परेशानियों को लेकर असंवेदनशील बना रहा। यूटी प्रशासन से लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक से शिकायत के बाद भी समस्याएं दूर न होने पर उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।
चेरिंग दोरजी के इस्तीफे के बाद पूरी भाजपा लद्दाख में पैदा हुए संकट पर नजर बनाए हुए है। पाटी नेताओं का कहना है कि पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलती। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं के आपसी सहयोग से चलती है। किसी एक-दो के नाराज होकर साथ छोड़ने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लद्दाख में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संतुष्ट होकर पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में जुटे हैं।