गंभीर हालत में अस्पताल पहुॅचे मुलायम , देखने पहुॅचे शिवपाल

गंभीर हालत में अस्पताल पहुॅचे मुलायम , देखने पहुॅचे शिवपाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनकी तबियत का हाल लेने उनके भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव व पुत्रवधु डिंपल यादव पहुॅचे है। मेदांता अस्पताल के निदेशक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनकी तबियत का हाल लेने उनके भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव व पुत्रवधु डिंपल यादव पहुॅचे है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डा़ॅ राकेश कपूर ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को तकरीबन पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी। उन्हें बुधवार को मेदांता में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया गया, जिसके बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है। इस समय वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी वे पेट की समस्या के चलते जून 2019 में मेंदाता में भर्ती हुए थे, उसके बाद नवंबर में लखनऊ के एसजीपीजीआई में और फिर दिसम्बर में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भी उन्होंने उपचार करवाया था।

Recent News

Related Posts

Follow Us