ममता बनर्जी को पत्र लिखकर भाजपा ने उठाये कोरोना के आंकड़ों पर सवाल

ममता बनर्जी को पत्र लिखकर भाजपा ने उठाये कोरोना के आंकड़ों पर सवाल

केंद्र और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार में कोरोना को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है | ताजा मामला है बंगाल सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन का | जिसके ऊपर भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाये हैं | विजयवर्गीय ने ममता सरकार के ऊपर कोरोना संक्रमण के आँकड़ों में हेरे फेर करने

केंद्र और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार में कोरोना को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है | ताजा मामला है बंगाल सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन का | जिसके ऊपर भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाये हैं | विजयवर्गीय ने ममता सरकार के ऊपर कोरोना संक्रमण के आँकड़ों में हेरे फेर करने और मेडिकल बुलेटिन में अनियमितता बरतने का आरोप लगया है |

कैलाश विजयवर्गीय ने पत्र लिखकर ममता सरकार को घेरने की कोशिश की और उनके ऊपर कोरोना संक्रमण का डाटा छिपाने का भी आरोप लगाया है | दरअसल केंद्र सरकार और भाजपा ममता सरकार को कोरोना के ऊपर घेरते रहे हैं | तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच अक़्सर कोरोना रणनीति को लेकर बहस होती रहती है | इसी को लेकर विजयवर्गीय ने ममता सरकार को पत्र लिख दिया | पत्र में विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य के अलीपुरद्वार जिले में सरकार के अनुसार एक भी कोरोना का मामला नहीं है जबकि तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में लगभग 4 कोरोना के केस हैं | इसी तरह 4 मई को बंगाल सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि पश्चिमी बर्धमान जिले में कोई भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई है, जबकि 21 अप्रैल को राज्य के मुख्य सचिव की ओर से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 मौत की पुष्टि की गई थी |

बहरहाल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की बयानबाजी और जुबानी हमले फिलहाल थमते नज़र नहीं आ रहे हैं | दोनों दलों को ओर से जवाबी कार्यवाही जारी है |

Also Read प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा देशभर में मना रही है सेवा पखवाड़ा, जेपी नड्डा ने दी शुभकानाएं

Recent News

Follow Us