देश को गुमराह करने कब बाज आयेगी कांग्रेस !
आदतन देश को गुमराह कर और गलत सरकारी आंकड़े पेश कर किसी भी तरह से सत्ता में बना रहने कांग्रेस की पुरानी आदत है। अब जब कांग्रेस विपक्ष में बैठी है तो भी वह देश को गुमराह करने का कोई मौका नही छोड़ रही। कांग्रेस की घटिया राजनीति का ऐसा ही आज एक भंडाफोड हुआ
आदतन देश को गुमराह कर और गलत सरकारी आंकड़े पेश कर किसी भी तरह से सत्ता में बना रहने कांग्रेस की पुरानी आदत है। अब जब कांग्रेस विपक्ष में बैठी है तो भी वह देश को गुमराह करने का कोई मौका नही छोड़ रही।
कांग्रेस की घटिया राजनीति का ऐसा ही आज एक भंडाफोड हुआ है। जिसमें कांग्रेस ने मजदूरों को भड़काते हुए कहा कि घर वापस आ रहे मजदूरों से रेलवे टिकट का पैसा वसूल कर रही है। साथ ही मजदूरों की सहायता की नौटंकी करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों की टिकट का पैसा कांग्रेस उन्हें मुहैया करायेगी।
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को उनके गृहराज्य तक पहुॅचाने के जिम्मा रेलवे ने उठाया है। इस दौरान लम्बी दूरी की ट्रेन में मजदूरों को फ्री खाना और पानी भी मुहैया कराया जा रहा है।
अमित मालवीय भाजपा नेता ने कांग्रेस की इस हरकत पर पलटवार करते हुए कहा कि श्रमिकों को लेकर कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है। पूरे किराये का 85 प्रतिशत रेलवे वहन कर रहा है जबकि बकाया 15 प्रतिशत राज्य सरकारें वहन कर रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या कांग्रेस देश को इटली बनाने की कोशिश कर रही है।
अपनी राजनीति की इस भंडाफोड़ होने के बाद भी कांग्रेस देश से माफी मांगने के बजाय पूरी बेशर्मी से साथ अपने बचाव का बयान करने के लिए पूरी टीम उतार दी है।