
मोदी ने की उद्धव की मदद, बची रह सकती है कुर्सी
केंद्रीय चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर राज्य की 9 खाली पड़ी विधानपरिषद् की सीटों पर 21 मई को चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो सकते है। बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी से की मदद की गुहार के बाद अब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव कराने के आदेश दे दिये है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर राज्य की 9 खाली पड़ी विधानपरिषद् की सीटों पर 21 मई को चुनाव कराने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर अपनी कुर्सी बचाने के लिए सहायता मांगी थी, जिसके बाद राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से राज्य में खाली विधानपरिषद की सीटों पर चुनाव करवाने पर विचार करने को कहा था।
कुर्सी बचाने के लिए जरूरी है चुनाव
महाराष्ट्र के सियासी गणित के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरें को अपनी कुर्सी बचा कर रखना है तो 27 मई 2020 तक उन्हें विधानसभा के किसी एक सभा का सदस्य होना जरूरी है। इससे पहले उद्धव ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान के मुताबिक अब उन्हें 6 माह के अंदर राज्य की विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है।