गरीबों की मदद के लिए आगे आयी प्रगतिशील पार्टी

गरीबों की मदद के लिए आगे आयी प्रगतिशील पार्टी

शाहजहांपुर :- जैसा कि आप सभी को पता है की लम्बे समय से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह पुरे जनपद शाहजहांपुर मे कोरोना वायरस जैसे गंभीर आपदा को दृष्टिगत रखते हुए! रोज की तरह आज 23 वे दिन भी तहसील तिलहर के अंतर्गत थाना गढ़िया रंगीन में गरीब बस्तियों में जाकर

शाहजहांपुर :- जैसा कि आप सभी को पता है की लम्बे समय से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह पुरे जनपद शाहजहांपुर मे कोरोना वायरस जैसे गंभीर आपदा को दृष्टिगत रखते हुए! रोज की तरह आज 23 वे दिन भी तहसील तिलहर के अंतर्गत थाना गढ़िया रंगीन में गरीब बस्तियों में जाकर मास्क और खाने के डिब्बे वितरित किये तथा ग्राम पृथ्वीपुर व घसा कल्याणपुर में भी मास्क ब खाने के डिब्बे वितरित किये। तथा लखनप्रताप हमेशा से ही गरीव व असहाय बर्ग के ब्यक्तियों को हमेशा से ही मदद करते आ रहे है ।देश मे जब से प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन लगाया गया है तभी से लखन प्रताप सिंह गरीव बर्ग के लोगो को मास्क और खाने की सामग्री वितरित करते चले आ रहे है इस मौके पर उनसे डिलाइट न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि बर्तमान समय की परिस्थिति को देखते हुए गरीब व असहय लोगो की मदद करना मेरा ही नही सभी भारतवासियो को बढ़ चढ़ कर गरीव लोगो की मदद करनी चाहिये जिससे कि हमारा कोई भी भाई-बहन भूखा न सोये।देश का नागरिक होने के नाते यह सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी लोग माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए नियमो का पालन करें व अपने घर मे सुरक्षित रहे ब लॉक डाउन के नियमो का पालन करें।

रिपोर्ट :- उर्वेश सिंह चौहन

Recent News

Follow Us