दो सप्ताह और बढ़ सकता है लाॅकडाउन
आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बीतचीत की और कोरोना के संकट को लेकर चर्चा की। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने एकमत के साथ लाॅकडाउन बढ़ाने के की मांग की। फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय से ऐसे संकेत मिले है कि सर्वसहमति के साथ लाॅकडाउन को
आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बीतचीत की और कोरोना के संकट को लेकर चर्चा की। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने एकमत के साथ लाॅकडाउन बढ़ाने के की मांग की। फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय से ऐसे संकेत मिले है कि सर्वसहमति के साथ लाॅकडाउन को 2 सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
राजस्थान के कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र के 21 दिनों के लाॅकडाउन की सराहना करते हुए इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग की। फिलहाल देश मे कोरोना के 8000 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है, जबकि 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आये है। जो अभी तक एक दिन में सामने आये मामलों में सबसे ज्यादा है।
फिलहाल प्रधानमंत्री की तरफ से लाॅकडाउन बढ़ाने की कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि आज वे मुख्यमंत्रियों के हुई बैठक के बाद अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठकर किसी निर्णय तक पहुॅचेगे।