आंदोलन छोड़ बातचीत के लिये आगे आएं प्रदर्शनकारी किसान: येदियुरप्पा

आंदोलन छोड़ बातचीत के लिये आगे आएं प्रदर्शनकारी किसान: येदियुरप्पा

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नये कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से आंदोलन का रास्ता छोड़ कर बातचीत के जरिये समस्याओं का समाधान निकालने की अपील की है। येदियुरप्पा ने किसानों के लाठियां लेकर आंदोलन करने और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए राज

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नये कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से आंदोलन का रास्ता छोड़ कर बातचीत के जरिये समस्याओं का समाधान निकालने की अपील की है।

येदियुरप्पा ने किसानों के लाठियां लेकर आंदोलन करने और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए राज भवन की ओर मार्च निकालने के बाद यह अपील की है। उन्होंने कहा, ” रोजाना आंदोलन करना सही नहीं है।

ALSO READ : किसान संगठनों की सरकार के साथ वार्ता शुरू

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

कल किसानों ने भारत बंद आंदोलन किया, आज वे लाठियां पकड़े हुये राज्य सचिवालय, जहां विधानसभा सत्र चल रहा है, की घेराबंदी करने का प्रयास कर रहे हैं। असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुना करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं और इस दिशा में एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। विपक्षी दल किसानों को फायदे बताये बिना भड़का रहे हैं। मैं किसानों से आंदोलन छोड़ कर बातचीत के लिए आने की अपील करता हूं। मैं इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताने के लिये तैयार हूं। “

वार्ता

Recent News

Follow Us