घोषित हुई देशभर में उपचुनावों की तारीख, 10 नवंबर को आयेंगे नतीजे

घोषित हुई देशभर में उपचुनावों की तारीख, 10 नवंबर को आयेंगे नतीजे

नई दिल्ली। कोरोना के कारण हुए निधन एवं अन्य कारणों से देशभर में खाली हुई विधानसभा एवं लोकसभा की सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान का एलान कर दिया है। आज आयोग ने खाली पड़ी इन सीटों पर जानकारी देते हुए राज्यवार चुनावों की तिथियों की घोषणा की। इसके साथ ही सभी राज्यों में आदर्श

नई दिल्ली। कोरोना के कारण हुए निधन एवं अन्य कारणों से देशभर में खाली हुई विधानसभा एवं लोकसभा की सीटों पर चुनाव आयोग ने मतदान का एलान कर दिया है। आज आयोग ने खाली पड़ी इन सीटों पर जानकारी देते हुए राज्यवार चुनावों की तिथियों की घोषणा की। इसके साथ ही सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। सभी उपचुनावों के परिणाम 10 नवंबर को जारी किये जायेंगे।

57 विधानसभा एवं 1 लोकसभा सीट के लिए होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगें जबकि बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव सात नवंबर को कराये जायेंगे। वहीं कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए फिलहाल असम, तमिलनाडु और केरल की दो-दो तथा पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव नहीं होंगे।

किस राज्य में खाली हुई कितनी सीटें


आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा की 28, गुजरात की आठ , उत्तर प्रदेश की सात , झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा तथा नागालैंड की दो -दो, हरियाणा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की एक -एक सीट के लिए उपचुनाव तीन नवम्बर को होंगे। जबकि बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव सात नवंबर को होंगे।

Recent News

Related Posts

Follow Us