महाराष्ट्र की राजनीति में पकने लगी ‘नई खिचड़ी’ !

महाराष्ट्र की राजनीति में पकने लगी ‘नई खिचड़ी’ !

मुंबई: सुशांत सिंह की मौत के बाद से फिर एक बार भाजपा और शिवसेना में छिड़े राजनीतिक रार में नये रिश्तों के पनपने की आहट आने लगी है। दरअसल यह आहट उस वक्त शुरू हुई जब शिवसेना के चाणक्य संजय राउत और भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुपचुप तरीके से पांच सितारा

मुंबई: सुशांत सिंह की मौत के बाद से फिर एक बार भाजपा और शिवसेना में छिड़े राजनीतिक रार में नये रिश्तों के पनपने की आहट आने लगी है। दरअसल यह आहट उस वक्त शुरू हुई जब शिवसेना के चाणक्य संजय राउत और भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुपचुप तरीके से पांच सितारा होटल के एक कमरे में करीब 2 घंटे तक मीटिंग की।


हालांकि इस मीटिंग के खबर बाहर आने के बाद से शिवसेना की तरफ से बयान जारी किया गया है कि राउत सामना के संपादक के ओहदे से बिहार चुनाव के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करने के लिए मिले थे। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी दोनों नेताओं में मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अटकलें लगाने की आवश्यकता नहीं है।


गौरतलब है कि पहले एनडीए में शामिल शिवसेना भाजपा की सहयोगी के रही है। वहीं इस बार के महाराष्ट चुनाव में शिवसेना की भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। राज्य में सत्ता संभालने ही शिवसेना लगातार सवालों से घिरी रही है, वहीं राज्य की जनता में भी शिवसेना के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगी है। इन सबके अलावा राज्य में चल रहे सुशांत केस के मामले में भी गाहे बगाहे ठाकरे परिवार के नेताओं का नाम भी सामने आने लगा है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है​ कि शिवसेना फिर एक बार भाजपा का दामन थाम कर खुद को सुरक्षित करना चाहेगी।

Related Posts

Follow Us