बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

कानपुर। दबौली इलाके में आज यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर बिल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से लगातार सूबे में बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है। युवा रोजगार के

कानपुर। दबौली इलाके में आज यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर बिल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से लगातार सूबे में बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है। युवा रोजगार के लिए दरदर की ठोकरे खा रहा है। मगर सरकार हाथ पर हाथ धार कर बैठी है।

कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा प्रदेश में खुलेआम अपराध बढ़ रहा जिसे सरकार रोक पाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है। जिसके खिलाफ आज उन्होंने मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है। यदि सरकार इन सभी मुद्दों पर ध्यान नही देगी तब तक उनका इसी प्रकार विरोध जारी रहेगा।

  • कौस्तुभ शंकर मिश्रा

Recent News

Related Posts

Follow Us