
बड़ी खबर : योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस की चपेट में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ गये है। कल उनके कार्यालय के कई अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। साथ ही अपनी कोरोना जाँच भी करवाई थी। योगी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित
लखनऊ। बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस की चपेट में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ गये है। कल उनके कार्यालय के कई अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। साथ ही अपनी कोरोना जाँच भी करवाई थी।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
योगी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। योगी ने 5 अप्रैल को कोरोना की पहली डोज ली थी। इससे पहले आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।