किसान आंदोलन में AAP की भी एंट्री, गाजीपुर बॉर्डर जायेंगे सिसोदिया

किसान आंदोलन में AAP की भी एंट्री, गाजीपुर बॉर्डर जायेंगे सिसोदिया

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे, जबकि सत्येंद्र जैन तथा राघव चड्ढ़ा सिंघु बॉर्डर जाएंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज यह जानकारी दी। गाजीपुर सीमा पर गुरुवार देर रात स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। गाजियाबाद प्रशासन

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर जाएंगे, जबकि सत्येंद्र जैन तथा राघव चड्ढ़ा सिंघु बॉर्डर जाएंगे।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज यह जानकारी दी। गाजीपुर सीमा पर गुरुवार देर रात स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा इलाके में और उसके आसपास निषेधाज्ञा लागू किए जाने के बाद दंगों को रोकने के लिए सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

किसान आंदोलन: सिंघु-टिकरी बॉर्डर अभी भी बंद

किसान नेताओं ने प्रशासन पर जरूरी नागरिक सुविधाओं रोकने तथा बिजली और जलापूर्ति बंद करने का आरोप लगाया है। आप ने कहा, “उपमुख्यमंत्री प्रदर्शन स्थल पर पानी और शौचालय की व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे।” इसके अलावा श्री सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षा करने के लिए सिंघु बाॅर्डर जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से अधिक समय से सिंघु बॉर्डर किसानों के विरोध- प्रदर्शन को केन्द्र बना हुआ है। किसानों ने गुरुवार को एकजुटता दिखाने के लिए सिंघु बॉर्डर से 16 किलोमीटर लम्बी ‘सद्भावना रैली’ निकाली थी।

Recent News

Related Posts

Follow Us