वायरल वीडियो के मद्देनजर नैतिक रूप से इस्तीफा दें खट्टर : कांग्रेस

वायरल वीडियो के मद्देनजर नैतिक रूप से इस्तीफा दें खट्टर : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि किसान आंदोलन को भटकाने और किसानों को भरमाने के लिए जिस तरह से हरियाणा पुलिस की जांच का वीडियो वायरल हुआ है उसको लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए और उनकी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि किसान आंदोलन को भटकाने और किसानों को भरमाने के लिए जिस तरह से हरियाणा पुलिस की जांच का वीडियो वायरल हुआ है उसको लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए और उनकी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने शनिवार को यहा पार्टी मुख्यालय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसान आंदोलन को भटकाने और शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसा में तब्दील करने के लिए सरकारी स्तर पर साजिश चल रही है। इस सम्बन्ध ने एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस तथा किसानों के बीच गोली चलाने की बात करता है।

उन्होंने कहा की यह गंभीर और घिनौनी हरकत है। शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसा का रूप देने का प्रयास चल रहा है। वीडियो में खुलासा हुआ है कि पुलिस और किसानों के बीच गोली चलने की साजिश सरकारी स्तर पर की जा रही है इसलिए ,नैतिक स्तर पर श्री खट्टर को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

Also Read प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा देशभर में मना रही है सेवा पखवाड़ा, जेपी नड्डा ने दी शुभकानाएं

ये भी पढ़ें- नशे में डांसर के साथ नाचते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार दोहरी बात कर रही है। सरकार कुछ कहती है और उसका पुलिस विभाग दूसरी बात कहता है इसलिए हरियाणा की खट्टर सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

इन्पुट – यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us