
कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने थामा भाजपा का हाथ, कुछ देर में हो जाएंगे भाजपाई
कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने थामा भाजपा का हाथ, कुछ देर में हो जाएंगे भाजपाई
विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखें एकदम नजदीक आती जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो गई है। विभिन्न पार्टियों में उम्मीदवारों का आना जाना लगा हुआ है।
भाजपा की बात करें, तो भाजपा के कई विधायकों और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पर ऐसे समय में बीजेपी का हाथ पूर्व कमिश्नर ने थाम लिया है।
कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने बीजेपी का दामन थामने का फैसला 8 जनवरी को कर लिया था। उन्होनें कहा कि उनका वीआरएस सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है जिसके बाद वे 15 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को असीम अरुण भाजपा का हाथ थामेंगे। पूर्व कमिश्नरने कहा कि 15 जनवरी से मैं नई यात्रा आरंभ करूंगा और देश की महानतम पार्टी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करूंगा। अपनी मातृभूमि खैरनगर (कन्नौज) जाकर अपने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लेकर नया सफर शुरू करूंगा।