भाजपा में भगदड़ : सहयोगी अपना दल (एस) के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

भाजपा में भगदड़ : सहयोगी अपना दल (एस) के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

भाजपा में भगदड़ : सहयोगी अपना दल (एस) के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ी


उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। बीते कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के खेमे में भगदड़ मची हुई है मंत्री से लेकर विधायक तक इस्तीफा देने की होड़ में है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित कई विधायकों ने इस्तीफा दिया है।  पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के पार्टी छोड़ने के बाद एक-एक कर कई विधायक पार्टी छोड़ कर बाहर चले गए। 


अपने तो अपने सहयोगी दल के विधायक भी पार्टी से इस्तीफा देने लगे हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल एस के दो विधायकों ने इस्तीफा दिया है जिसमें प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से आर के वर्मा एवं सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से चौधरी अमर सिंह सीट से इस्तीफा देने की चर्चा है।


जारी रहेगा इस्तीफे का सिलसिला 

बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मच गई है जिसमें गुरुवार तक तीन मंत्रियों समेत कई विधायक शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी ने कहा 20 जनवरी तक हर दिन एक मंत्री और तीन चार विधायक इस्तीफा देते रहेंगे। धर्म सिंह सैनी ने कहा कि सरकार के दलित एवं पिछड़ा के विरोध के कारण ही सदन में कई विधायकों ने धरना भी दिया था। लेकिन उस धरने को दबा दिया गया था।

Recent News

Follow Us