बीजेपी में लगातार जारी विधायको के जाने का सिलसिला, बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा
बीजेपी में लगातार जारी विधायको के जाने का सिलसिला, बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा
बिधूना(औरैया)। औरैया जनपद के बिधूना से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया ! बीजेपी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा का दामन थामेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले ही है। इसी क्रम में सभी नेताओं का इस्तीफों देेने का कार्यक्रम जारी है। यूपी में सबसे पहले इस्तीफा देने वाले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उसके बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है।
इन नेताओं ने अब समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया है। इसी क्रम में इस्तीफा देने वाले एक और नेता का नाम जुड़ चुका है। अब तक 8वें भाजपा का इस्तीफा सामने आ गया है।
औरया से बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भी पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विनय शाक्य ने भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। विधायक ने कहा कि जहां स्वामी प्रसाद जाएंगे हम भी वहीं जाएंगे।
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता