
बीजेपी की बढ़ती मुश्किलें, तीन दिनों के अंदर सातवें विधायक ने दिया इस्तीफा
Updated By Newskranti
On
बीजेपी की बढ़ती मुश्किलें, तीन दिनों के अंदर सातवें विधायक ने दिया इस्तीफा
देश में पांच राज्यों के चुनाव अपने चरम पर है। ऐसे में हर पार्टी अपना-अपना प्रचार करने में लगी हुई है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022, 10 फरवरी से शुरु हो जाएगा। पर लग रहा है बीजेपी के लिए ये चुनाव मुश्किलें पैदा कर सकता है।
आपको बताते चलें कि जब से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हुई है तब से बीजेपी के 6 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बढ़ती चिंताओं को बढ़ाते हुए अब विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से पिछले तीन दिनों में इस्तीफा देने वाले वे सातवें विधायक हैं। बता दें कि मुकेश वर्मा शिकोहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
यूपी बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक:
- अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
- भाजपा के एक अन्य विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी और सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए।
- नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रतीत होने वाले भाजपा के तीन अन्य विधायकों ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की।
- मंगलवार को, भाजपा विधायक तिंदवारी के ब्रजेश प्रजापति, तिलहर के रोशन लाल वर्मा और बिल्हौर के भगवती सागर ने घोषणा की थी कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं।
Recent News
Related Posts
