बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रद्द हुआ प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रद्द हुआ प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रद्द हुआ प्रधानमंत्री मोदी का तमिलनाडु दौरा


तमिलनाडु। देश में कोरोना की सुनामी और नेताओं के कार्यक्रमों में उमड़ने वाली भीड़ को मद्देनजर देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तमिलनाडु दौरे को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। भाजपा के तमिलनाडु राज्य के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि इस उत्सव को रद्द कर दिया गया है और राज्य सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

गौरतलब है कि तमिलनाडु भाजपा ने शुक्रवार को 12 जनवरी को मदुरै में एक पोंगल उत्सव मोदी पोंगल का आयोजन करने की योजना बनाई थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा जनसंपर्क के अलावा राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन का भी कार्यक्रम तय किया गया था, जिसे कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया है।

Related Posts

Follow Us