उत्तराखंड में रैली के बाद कोरोना संक्रमित हुए केजरीकाल

उत्तराखंड में रैली के बाद कोरोना संक्रमित हुए केजरीकाल

उत्तराखंड में रैली के बाद कोरोना संक्रमित हुए केजरीकाल


दिल्ली। क्या आम क्या खास कोरोना वायरस एक लाइन से सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना का ताजा शिकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए है। केजरीवाल ने खुद ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, ''मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवा लें।''

गौरतलब है कि पंजाब व उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए दोनो ही राज्यों में अरविंद केजरीवाल बिना कोरोना प्रोटोकाल का पालन किये चुनावी जनसभाएं कर रहे है। सोमवार को भी उन्होने उत्तराखंड में बिना मास्क पहने जनसभा का आयोजन किया था। इसके बाद वे कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इस दौरान उनके साथ मंच साझा करने वाले अन्य पार्टी सदस्यों से अरविंद केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट करने एवं कोरोना की जाँच करवाने का आग्रह किया है। 

Recent News

Follow Us