यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर ने किया नया चुनावी वादा, तो वहीं जेपी नड्डा करेंगे यूपी का दौरा

यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर ने किया नया चुनावी वादा, तो वहीं जेपी नड्डा करेंगे यूपी का दौरा

यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर ने किया नया चुनावी वादा, तो वहीं जेपी नड्डा करेंगे यूपी का दौरा


यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कोरोना के कहर के बीच इस साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स...

सुभासपा का नया वादा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नया चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा, 'अगर सपा-सुभासपा गठबंधन की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और पुराना बिजली बिल भी माफ होगा।' 

अब तक सपा ने आम लोगों के लिए 300 यूनिट और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का एलान किया था। अब ओम प्रकाश राजभर ने इसमें पुराना बिजली बिल माफ करने का वादा भी जोड़ दिया है। 

राजभर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'सपा-सुभासपा गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को फसल का उचित मूल्य, युवाओं को रोजगार, फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा, फ्री इलाज, माताओं बहनों की सुरक्षा, संविधान की रक्षा, हर वर्ग का सम्मान, महगांई, आदि मुद्दो पर जनता के बीच में जाएंगे।' 

नड्डा आज बस्ती और लखनऊ में रैली करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी नड्डा आज यूपी के दौरे पर होंगे। यहां वह पहले दोपहर एक बजे बस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 3:30 बजे लखनऊ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Related Posts

Follow Us