पनामा पेपर्स लीक : ऐश्वर्या से पूछताछ पर भड़की जया, भाजपा को दिया 'श्राप'

पनामा पेपर्स लीक : ऐश्वर्या से पूछताछ पर भड़की जया, भाजपा को दिया 'श्राप'

पनामा पेपर्स लीक : ऐश्वर्या से पूछताछ पर भड़की जया, भाजपा को दिया 'श्राप'


संसद को अखाड़ा समझ कर व्यक्तिगत मुद्दे उठाना अब आम सी बात हो चुकी है। ऐसे ही संसद का समय बर्बाद करने में आज जया बच्चन ने अपना योगदान दिया। पनामा पेपर्स लीक मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजे जाने पर उनकी सास जया बच्चन गुस्से से तिलमिला उठी। गुस्सा तो इतना ज्यादा था कि उन्होंने भाजपा को बुरे दिन आने तक का श्राप दे डाली, और हंगामा इतना जबरदस्त था कि सदन भी स्थगित करना पड़ गया। 

एक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए बच्चन ने 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाना चाहा और आसन पर बैठे पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता का नाम लिए  बिना उनके बारे में उन्होंने टिप्पणी की। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इस पर आपत्ति जताई। सिन्हा ने कहा कि जया बच्चन की टिप्पणी आसन पर सवाल उठाने वाली है। इस पर पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि वह रिकॉर्ड देखकर फैसला लेंगे।

हंगामे के बीच ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ किसी सदस्य ने निजी टिप्पणी की है और इस मुद्दे पर उन्होंने आसन का संरक्षण मांगा। बच्चन ने कहा, ''वह कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं। आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। मैं अभिशाप देती हूं।''  हालांकि बच्चन पर क्या निजी टिप्पणी की गई थी, यह हंगामे की वजह से नहीं सुना जा सका।

Also Read महाकौशल भाजपा को झटका, सैंकड़ों कार्यकर्ता थामेंगे कांग्रेस का हाथ

बता दें कि जया बच्चन का ये गुस्सा ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के कुछ घंटों बाद सामने आया। पनामा पेपर्स लीक मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। ऐश्वर्या राय बच्चन से 2005 में एक कथित फर्जी कंपनी को लेकर पूछताछ हुई। कई घंटों की पूछताछ के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को शाम साढ़े 7 बजे के करीब प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से रवाना हुईं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन से विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की गई।

Recent News

Follow Us