
कांग्रेसी नेता के करीबी निकले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष को पीटने वाले दबंग
कांग्रेसी नेता के करीबी निकले एनएसयूआई जिलाध्यक्ष को पीटने वाले दबंग
कानपुर, 18 दिसम्बर। फिल्मी स्टाइल में गोविन्द नगर में युवकों को पीटने वाले कांग्रेसी नेता के करीबि निकले, वायरल वीडियो और पीड़ितों ने यह आरोप लगाया है। शुक्रवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। एक टूटी हुई बेस बाल स्टिक भी पड़ी है। साथ ही कांग्रेस नेत्री करिश्मा ठाकुर का पोस्टर लगी कार भी वीडियो में है।
दावा है कि कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने कुछ युवाओं को तब तक पीटा जब तक कि बेस बाल की स्टिक टूट नहीं गई। पड़ताल करने में सामने आया कि साकेत नगर फल मंडी के पास शुक्रवार शाम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष जीत सिंह ठाकुर की कुछ युवकों से मारपीट हुई थी। जीत सिंह वहां से भागकर अपने साथियों को फोन कर बुलाया। कुछ ही देर में किदवई नगर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता रवि कुमार उप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर का पोस्टर लगे काले रंग की स्कार्पियो में पांच-छह कार्यकतार्ओं के साथ पहुंच गया, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले भाग चुके थे। गाविन्द नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
रिपोर्ट : शाहिद पठान