सड़क पर तांडव करने वालों पर चल रहा बुलडोजर — बृजेश पाठक

सड़क पर तांडव करने वालों पर चल रहा बुलडोजर — बृजेश पाठक

मंत्री बृजेश पाठक ने कहा की लाल टोपी वाले परिवार वादी लोगों ने संपूर्ण प्रदेश में मकान दुकान खाली प्लाट पर गुंडई के दम पर कब्जे किए। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से घबराकर लाल टोपी का चोला पहन कर घूम रहे हैं पुनः सत्ता में घुसने का प्रयास कर रहे हैं।


कानपुर। जिन पर आज बुलडोजर चल रहा है वह कल सड़कों पर तांडव करते थे, सरेआम महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ व हत्या करना उनका नित्य प्रतिदिन कार्य था। आज योगी आदित्यनाथ महाराज की सरकार में ना तो सड़कों पर तांडव है, ना ही राह चलते हत्या हो रही है। यह अंतर है लाल टोपी और केसरिया में उक्त बात उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सामाजिक संवाद कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय में  सामाजिक संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधि एव न्याय मंत्री बृजेश पाठक जी उपस्थित रहे 

Also Read प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा देशभर में मना रही है सेवा पखवाड़ा, जेपी नड्डा ने दी शुभकानाएं

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री बृजेश पाठक ने कहा की लाल टोपी वाले परिवार वादी लोगों ने संपूर्ण प्रदेश में मकान दुकान खाली प्लाट पर गुंडई के दम पर कब्जे किए। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से घबराकर लाल टोपी का चोला पहन कर घूम रहे हैं पुनः सत्ता में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु उत्तर प्रदेश की जनता इन लाल टोपी वाले परिवार वादी लोगों को समझ चुकी है। 

उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी पांच जगहों को मोदी सरकार ने विकसित किया है। इन "पंचतीर्थ" में महू में अंबेडकर का जन्मस्थान लंदन में वह स्थान जहां वे यूके मे पढते हुए रुके थे, नागपुर में "दीक्षा भूमि "और दिल्ली में "महापरिनिर्वाण स्थल "और मुंबई में" चैत्य भूमि "शामिल हैं।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए मैट्रिक छात्रवृति स्कीम को पूर्व रूप से सुदृढ़ किया है। स्कीम के अंतर्गत वित्त पोषण पैटर्न को प्रतिबद्ध देयता फार्मूले से परिवर्तित करके केंद्र और राज्यों के मध्य 60:40 का पैटर्न निर्धारित किया। स्टैंड अप इंडिया योजना कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति, उधारकर्ता और पति बैंक शाखा में कम से कम एक महिला को ग्रीन फील्ड उधम स्थापित करने के लिए, 1 लाख से एक करोड़ के बीच, बैंक ऋण की सुविधा प्रदान करते हैं। यह उधम विनिर्माण सेवाओं या व्यापारिक क्षेत्र में हो सकता है। 

इस संवाद कार्यक्रम में अनुसूचित वर्ग एवं समाज के विभिन्न वर्गों से डॉक्टर इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट शिक्षक आदि नौजवानों ने अपनी सहभागिता दर्ज कर कार्यशाला में उपस्थित हो योजना रचना को समझा एवं नेतृत्व को आश्वस्त किया कि हम तब विभिन्न जिलों में प्रवास के माध्यम से सरकार की योजनाओं समाज के वर्ग में पहुंचाने का कार्य करेंगे |

सामाजिक संवाद कार्यशाला में अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल बच्चा सोनकर, मोर्चा प्रभारी क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर  किशन लाल सुदर्शन  स्वदेश सिंह पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिव सिंह भारती, ओम प्रकाश आर्य  विनोद सोनकर, नरेश कठेरिया, एम् पी सलोनीया, रीता कठेरीया, विनीत सोनकर,  बृजेश ,ओम प्रकाश बक्सरीया, दिनेश सुदर्शन, ज्योति दोहरे , बृजेश कुमार, जय नारायण मुकेश , चंद्र शेखर कोल, प्रमोद वर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे 

Recent News

Follow Us