बुरी खबर: 10 हजार के पार पहुॅचा कोरोना संक्रमण

बुरी खबर: 10 हजार के पार पहुॅचा कोरोना संक्रमण

इस वक्त देश में अब तक की सबसे बुरी खबर सामने आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10075 तक पहुॅच गये है।

इस वक्त देश में अब तक की सबसे बुरी खबर सामने आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10075 तक पहुॅच गये है। पिछले 24 घंटों में 1000 से अधिक मामले सामने आये है। कुल मामलों में से 348 की मौत हो चुकी है। जबकि 1178 लोग सही हो चुके है। देश में संक्रमण को इस हाल तक पहुॅचाने में जाहिल जमातियों का बड़ा हाथ है।

देश के कुल मामलों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से है। महाराष्ट्र में कुल मामले 2314 है। दूसरे नंबर पर 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले 1000 के पार जा चुके है।

वहीं विश्व में कोरोना के मामले 20 लाख के पास पहुॅच गये है। जिसमें से अकेले अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा मामले है। दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Also Read वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

Recent News

Follow Us