
कश्मीर: आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में बुधवार की सुबह आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर सोपोर के आरामपोरा में मंगलवार की रात सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में बुधवार की सुबह आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर सोपोर के आरामपोरा में मंगलवार की रात सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर की तथा आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ आज तड़के से मुठभेड़ जारी है। इलाके में दो से तीन आतकंवादियों के छिपे होने की आशंका है।
Recent News
Related Posts
