वैष्णो देवी मंदिर को लेकर अफवाह फैला रहा पंचायत संदस्य इरफान गिरफ्तार

वैष्णो देवी मंदिर को लेकर अफवाह फैला रहा पंचायत संदस्य इरफान गिरफ्तार

प्रसिद्ध बैष्णो देवी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के पंचायत सदस्य (बीडीसी) इरफान अली को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि रामनगर के बीडीसी सदस्य इरफान फेसबुक पर बैष्णो देवी को लेकर अफवाह फैलायी गयी थी। पोस्ट में ब्रेकिंग न्यूज

प्रसिद्ध बैष्णो देवी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के पंचायत सदस्य (बीडीसी) इरफान अली को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि रामनगर के बीडीसी सदस्य इरफान फेसबुक पर बैष्णो देवी को लेकर अफवाह फैलायी गयी थी। पोस्ट में ब्रेकिंग न्यूज के माध्यम से कहा गया था कि बैष्णो देवी मंदिर में छिपे 400 लोगों में से 145 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और बाकी लोगों की जांच अभी जारी है।

सूचना मिलते ही रामनगर की पुलिस सक्रिय हो गयी और अफवाह फैलाने के मामले में बीडीसी सदस्य के खिलाफ कोतवाली में भारतीय दंड प्रक्रिया संकिता की धारा 188 /269 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफृतार कर लिया है

मीणा ने कहा कि पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक नैनीताल पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

Recent News

Follow Us