आत्मनिर्भर भारत की ओर पहला कदम : CAPF कैंटीन में मिलेंगे सिर्फ स्वदेशी उत्पाद

आत्मनिर्भर भारत की ओर पहला कदम : CAPF कैंटीन में मिलेंगे सिर्फ स्वदेशी उत्पाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत आह्वाहन के बाद इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया | CAPF यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे | अमित शाह ने ट्वीट कर यह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत आह्वाहन के बाद इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया | CAPF यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन में 1 जून से सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे | अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी | अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की है और लोकल मेड प्रोडक्ट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है | यह आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी |

ट्वीट के मुताबिक देश भर में सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन से करीब 2800 करोड़ की बिक्री होती है | जिसमे 10 लाख CAPF कर्मी व उनके 50 लाख परिजन सामान खरीदते हैं | साथ ही अमित शाह ने देशवासियों से भी अपील की कि देश को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सभी लोग स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें व अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें | इससे अगले 5 सालों में भारत एक आत्मनिर्भर लोकतंत्र बनने में कामयाब होगा |

दरअसल कल शाम देश के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की अपील करते हुए लोकल मेड प्रोडक्ट यानी स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील की थी | साथ ही उन्होंने कहा था कि कोरोना आपदा के समय लोकल ने ही हमारी रक्षा की है, अब हमारी जिम्मेदारी है की हम भी वोकल फॉर लोकल बनें और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें |

Recent News

Related Posts

Follow Us