
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सीमा पर भीषण गोलाबारी जारी
पाकिस्तान एक ओर जहाँ कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। वहीं उसके नेता कोरोना से लड़ने के बजाय भारत में आतंकी गतिविधियों और सीमा पर सीजफायर उल्लघंन करने में जुटा है। कल सुबह आतंक के पोस्टर और पाकिस्तान के आतंकी रियाज नायकू के भारतीय सेना द्वारा मार गिराये जाने के बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान एक ओर जहाँ कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। वहीं उसके नेता कोरोना से लड़ने के बजाय भारत में आतंकी गतिविधियों और सीमा पर सीजफायर उल्लघंन करने में जुटा है। कल सुबह आतंक के पोस्टर और पाकिस्तान के आतंकी रियाज नायकू के भारतीय सेना द्वारा मार गिराये जाने के बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने आज लाइन आॅफ कंट्रोल पर सीजफायर कर भाीषण गोलाबारी शुरू कर दी है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार छठे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, ‘‘ आज सुबह 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कस्बा, शानपुर और किर्नी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’ इस सीजफायर उल्लघंन में हालांकि अभी तक किसी भी भारतीय सैनिक के शहीद होने की खबर नहीं है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी गोलाबारी की मुँहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
Recent News
Related Posts
