कोरोना की खतरनाक स्टेज पर बंगाल

कोरोना की खतरनाक स्टेज पर बंगाल

राजनीति के गुमार के डूबी ममता बनर्जी बंगाल को श्मशान बनाने पर लगी हुई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मृत्यु दर इस समय बंगाल में है। बंगाल सहित देशभर में अभी तक कुल 1658 मौते हुई है। बंगाल में इस समय कुल 1344 कोरोना के मामले है जबकि मरने वालों की

राजनीति के गुमार के डूबी ममता बनर्जी बंगाल को श्मशान बनाने पर लगी हुई है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मृत्यु दर इस समय बंगाल में है। बंगाल सहित देशभर में अभी तक कुल 1658 मौते हुई है। बंगाल में इस समय कुल 1344 कोरोना के मामले है जबकि मरने वालों की संख्या 148 हो गई है। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई एक स्वास्थ्य टीम के साथ बंगाल सरकार द्वारा जो रवैया अपनाया गया , उससे साफ साबित होता है कि ममता को बंगालवासियों से ज्यादा अपनी सत्ता से प्यार है।

गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन 3 चल रहा है। अभी तक देशभर में कोरोना के कुल 49368 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (15525) से आये है।

Recent News

Related Posts

Follow Us