भाजपा प्रवक्ता की मांग , शराब मुक्त देश बने भारत
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के सरकारी आदेश के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की जो धज्जियाँ उड़ी है उसे पूरे देश ने देखा है। अब देश में एक मुद्दा तेजी से उठ रहा है, जिसमें देशभर में शराब की बिक्री पर स्थाई रोक की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता अश्वीनी उपाध्यास ने देश में
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने के सरकारी आदेश के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की जो धज्जियाँ उड़ी है उसे पूरे देश ने देखा है। अब देश में एक मुद्दा तेजी से उठ रहा है, जिसमें देशभर में शराब की बिक्री पर स्थाई रोक की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता अश्वीनी उपाध्यास ने देश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को प्रमुखता से उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमितशाह को टैग कर ट्विीट करते हुए लिखा कि ‘नशा-शराब कारोबार से जितना राजस्व मिलता है उससे ज्यादा शारीरिक मानसिक बीमारियों के ईलाज, अपराध नियंत्रण, सब्सिडी, गुजारा भत्ता तथा स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजनाओं पर खर्च होता है।’
नशा-शराब कारोबार से जितना राजस्व मिलता है उससे ज्यादा शारीरिक मानसिक बीमारियों के ईलाज, अपराध नियंत्रण, सब्सिडी, गुजारा भत्ता तथा स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा योजनाओं पर खर्च होता है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 5, 2020
हर साल करोड़ों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और सनातन संस्कृति नष्ट हो रही है@narendramodi @AmitShah
इसके साथ ही उन्होंने संविधान के आर्टिकल 47 का जिक्र करते हुए लिखा कि आर्टिकल 47 भारत को नशा मुक्त और शराब मुक्त बनाने का निर्देश देता है लेकिन संविधान की शपथ लेने वाली सरकारें जनता को नशेड़ी और शराबी बनाना चाहती हैं परिवार समाज और देश की सैकड़ों समस्याओं का मूल कारण नशा और शराब है।
बिमारियों की जड़ है शराब
शराब से सबसे ज्यादा कैसर होने का खतरा रहता है। एक शोध के मुताबिक शराब का नियमित सेवन करने से लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, छाती का कैंसर, बड़ी आंत का कैंसर, छोटी आंत का कैंसर, फूड पाइप का कैंसर जैसे 7 तरह के कैंसर का खतरा रहता है। साथ ही दुनिया में होने वाली हर 20 मौत में से एक मौत का कारण शराब होता है।
कैंसर 200 प्रकार का होता है
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 5, 2020
बीड़ी से 2 प्रकार का कैंसर
गुटका से 3 प्रकार का कैंसर
सिगरेट से 4 प्रकार का कैंसर
शराब से 7 प्रकार का कैंसर होता है
लिवर कैंसर
मुंह का कैंसर
गले का कैंसर
छाती का कैंसर
बड़ी आंत का कैंसर
छोटी आंत का कैंसर
फूड पाइप का कैंसर@narendramodi @AmitShah
प्रिय साथियों,
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) May 5, 2020
आज #जन_की_बात में हमने संविधान के आर्टिकल 47 पर विस्तृत चर्चा किया
पूरी चर्चा सुनने के बाद अपनी राय जरूर दें#BanLiquorBanDrugs#नशा_मुक्त_शराब_मुक्त_भारतhttps://t.co/AqnRMUQrJW