
उत्तर प्रदेश में कल से खुलेंगी शराब की दुकाने
उत्तर प्रदेश :- सरकार ने रेड जोन के कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है | उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रेड जोन के कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम
उत्तर प्रदेश :- सरकार ने रेड जोन के कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है | उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रेड जोन के कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं | लॉक डाउन के दूसरे चरण की अवधि आज समाप्त हो रही है |
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए 4 मई से ग्रीन जोन व ऑरेंज जोन को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी थी | हालाँकि खुलने वाले क्षेत्रों में भी भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे मॉल, थिएटर इत्यादि बंद ही रहेंगे और स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे | गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान राज्यों की ओर से शराब की दुकानें खोलने की मांग की जाती रही है | इससे पहले पंजाब व अन्य राज्य भी शराब की दुकाओं को खोलने की अनुमति केंद्र सरकार से मांग चुके हैं | अब जबकि 4 मई से लॉक डाउन में कुछ छूट दी जा रही है, तो राज्यों ने शराब की दुकानों को भी खोल दिया है |
दरअसल शराब की बिक्री का राजस्व सीधे राज्य सरकार के पास जाता है, और बीते डेढ़ माह से लॉक डाउन के चलते शराब बिक्री भी ठप पड़ी थी, जिसकी वजह से राज्यों को राजस्व की कमी का सामना कर पड़ रहा है | पंजाब सरकार ने तो यहाँ तक मांग की थी कि यदि केंद्र उसके GST का पैसा नहीं देता है तो वह कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पायेगा | ऐसे में शराब की दुकनें खुलने से राज्य सरकारें राहत की सांस ले रही हैं | उत्तर प्रदेश में यह मंजूरी स्टैंडअलोन, यानी ऐसी दुकानें जो किसी मार्केट वाले क्षेत्र में नहीं हैं, शराब की दुकानों को मिली है | उत्तर प्रदेश में रेड जोन के गैर कन्टेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोग भी कल से शराब खरीद सकेंगे |
Recent News
Related Posts
