मुसीबत में फंसा तबलीगी जमात को हीरो बताने वाला IAS

मुसीबत में फंसा तबलीगी जमात को हीरो बताने वाला IAS

कर्नाटक के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को तबलीगी जमात के लोगों का महिमामंडन करने और उनकों हीरो बताने के

अगर सब्जी और फलों में थूक लगा कर बेचने वालों और दिल्ली के मरकज से भागकर पूरे देश में कोरोना फैलाने वालों को अगर कम पढ़ा लिखा कह कर बचाव करेंगे तो इन तबलीगियों को बचाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और कर्नाटक के आईएएस अफसर को क्या कहेंगे।

आज कर्नाटक के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को तबलीगी जमात के लोगों का महिमामंडन करने और उनकों हीरो बताने के कारण राज्य सरकार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल मोहम्मद मोहसिन ने एक ट्विीट शेयर करते हुए कहा था कि ‘तबलीगी जमात के 300 से ज्यादा लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया. मीडिया कहां है? ये लोग इन हीरो की कहानियां नहीं दिखाएंगे, जिन्होंने मानवता का काम किया है.’

धर्मांधता से ग्रसित मोहसिन का पूरा ट्वीटर एकाउंट धर्मविशेष की टिप्पणियों से भरा पड़ है। इस अधिकारी का एकांउट देखकर शायद ही कोई इसे अधिकारी समझे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस अधिकारी को प्लाजमा डोनेट करने वाले जमातियों में हीरो दिख गया, उसे पूरे देश में कोरोना फैलाने वाले जमातियों में देश का गद्दार क्यों नहीं दिख पाया। फिलहाल सरकार ने इस अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी का पांच दिन अंदर जवाब देने को कहा है।

Recent News

Related Posts

Follow Us