लॉक डाउन 2.0- एग्जिट प्लान को लेकर प्रधानमंत्री ने की बैठक

लॉक डाउन 2.0- एग्जिट प्लान को लेकर प्रधानमंत्री ने की बैठक

24 मार्च से लागू देशव्यापी लॉक डाउन रविवार, 3 मई को समाप्त होने जा रहा है | जिसको देखते हुए आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग हुई | बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, रेल मंत्री पियूष गोयल, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी भी शामिल रहे

24 मार्च से लागू देशव्यापी लॉक डाउन रविवार, 3 मई को समाप्त होने जा रहा है | जिसको देखते हुए आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग हुई |  बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, रेल मंत्री पियूष गोयल, उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी भी शामिल रहे | 3 मई को ख़त्म होने जा रहे लॉक डाउन के एग्जिट प्लान को लेकर बैठक में मुख्य रूप से चर्चा हुई |

लॉक डाउन की वजह से पटरी से उतरी इकॉनमी को वापस दुरुस्त करने के लिए भी चर्चा की गई | 3  मई के बाद जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर लॉक डाउन में ढील दी जाएगी | देश के हर जिले को जोन में बांटा जायेगा | वहां कोरोना के मामलों, मरीजों की संख्या और कोरोना से होने वाली मौतों के आधार पर उसका जोन तय किया जायेगा |

जिन जिलों में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं, वे जिले रेड जोन में रहेंगे | दिल्ली, मुंबई जैसे महानगर रेड जोन की श्रेणी में रखे गए हैं और फिलहाल यहाँ किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी | इसके बाद ऐसे जिलों की पहचान की जाएगी जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले काबू में हैं और मरीज मिलने की रफ़्तार भी कम है |

Also Read उड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए

ऐसे जिलों को ऑरेंज जोन में रखा जायेगा | ऑरेंज ज़ोन में आने वाले जिलों में कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन में छूट दी जा सकती है | ग्रीन जोन में ऐसे जिले रखे गए हैं, जहाँ कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है या जहाँ पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है | पहले ग्रीन जोन घोषित करने की अवधि 28 दिन थी,

जिसको घटाकर अब 21 दिन कर दिया गया है | ग्रीन जोन में आने वाले क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों को दुबारा शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है | स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में 130 जिलों को रेड जोन, 284 जिलों को ऑरेंज जोन व 319 जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया गया है |

Recent News

Follow Us