
फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन रवाना
24 मार्च को हुए देश व्यापी लॉक डाउन के बाद अलग अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों की अपने अपने राज्यों में वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था | जिसके बाद आज पहली स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से झारखण्ड के लिए रवाना की गई | तेलंगाना में फंसे झारखण्ड
24 मार्च को हुए देश व्यापी लॉक डाउन के बाद अलग अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों की अपने अपने राज्यों में वापसी को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था | जिसके बाद आज पहली स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से झारखण्ड के लिए रवाना की गई | तेलंगाना में फंसे झारखण्ड के प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्य भेजने के लिए यह विशेष ट्रेन चलाई गई है |
तेलंगाना से हटिया (झारखण्ड) के लिए यह ट्रेन आज सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई | 24 कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन से 1000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को वापस उनके राज्य झारखण्ड भेजा जा रहा है | रेलवे के अनुसार प्रवासियों को वापस भेजने से पहले सभी ज़रूरी सावधानियां बरती गई हैं | सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है | गौरतलब है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद रेलवे ने अपनी सभी यात्री ट्रेने रद्द कर दी थीं | जिसके बाद अनेक राज्यों के लोग दूसरे राज्यों में फंस गए थे | इससे पहले उत्तर प्रदेश ने भी राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों के लिए बस भेजी थी | भाजपा शासित राज्यों के अलावा अन्य सरकारें भी अपने राज्य के फंसे लोगों को लाने के लिए इंतजाम कर रही हैं | पंजाब सरकार ने भी नांदेड़ के सत्संग कार्यक्रम में फंसे श्रद्धालुओं की वापसी के लिए बसों का इंतज़ाम किया था | नांदेड़ से वापस आये श्रद्धालुओं में 138 श्रद्धालु कोरोना पॉज़िटिव आये थे |