देश में हर ग्यारहवें दिन दोगुने हो रहे कोरोना के मामले

देश में हर ग्यारहवें दिन दोगुने हो रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की दर 3 दिन से बढ़कर 11.3 दिन हो गई है। . विश्व में कोरोना से मरने की औसत दर 7 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह दर सिर्फ 3 प्रतिशत है।

कोरोना संकट काल से जूझते देश में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने कुछ राहत देने वाले आंकड़े देश के सामने रखे है। आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ हर्षवर्धन ने निम्न बातें कही —

  • . देश में कोरोना सं​क्रमण के दोगुने होने की दर 3 दिन से बढ़कर 11.3 दिन हो गई है।
  • . विश्व में कोरोना से मरने की औसत दर 7 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह दर सिर्फ 3 प्रतिशत है।
  • . फिलहाल देश में 0.33 प्रतिशत मरीज वेंटीलेटर्स पर हैं और 1.5 प्रतिशत ऑक्सीजन सपोर्ट तथा 2.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में है जो देश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का परिचायक है।
  • . इस समय देश में 288 सरकारी और 97 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं कोरोना की जांच में लगी हुई हैं और रोजाना साठ हजार परीक्षण किए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में सरकार इसे बढ़ाकर एक लाख टेस्ट प्रतिदिन करने जा रही है।

Recent News

Related Posts

Follow Us