
पालघर घटना के पीछे वामपंथियों की साजिश – भाजपा
महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू साधुओं की हुई निर्मम हत्या के पीछे भाजपा ने वामपंथी विचारधारा को जिम्मेदार बताया है। आरएसएस के प्रचारक रहे सुनील देवघर ने ट्विीटर के माध्यम से वामदलों पर हमलावर होते हुए कहा कि आदिवासी कभी भगवाधारी पर हमला नहीं कर सकते। वर्षों से वामपंथियों का गढ़ रहे इस दहानू क्षेत्र
महाराष्ट्र के पालघर में हिंदू साधुओं की हुई निर्मम हत्या के पीछे भाजपा ने वामपंथी विचारधारा को जिम्मेदार बताया है। आरएसएस के प्रचारक रहे सुनील देवघर ने ट्विीटर के माध्यम से वामदलों पर हमलावर होते हुए कहा कि आदिवासी कभी भगवाधारी पर हमला नहीं कर सकते। वर्षों से वामपंथियों का गढ़ रहे इस दहानू क्षेत्र का एमएलए भी सीपीएम-एनसीपी गठबंधन का है। हमलावरों को आदिवासी नहीं बल्कि मार्क्सवादी हत्यारे कहना ही उचित होगा।’ सुनील देवधर ने मॉब लिंचिंग के वायरल हुए वीडियो में एनसीपी और सीपीएम के नेताओं के मौजूद होने की बात कही। देवघर के अलावा भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी साधुओं की हत्या के पीछे वामपंथी साजिश को जिम्मेदार ठहराया है।
आदिवासी कभी भगवाधारी पर हमला कर नहीं सकते|
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 20, 2020
पालघर की हत्यांए चोर नहीं बल्कि साधु है यह जान कर ही की गयी।
वर्षोंसे वामपंथीयों का गढ़ रहे इस दहानू क्षेत्र का MLA भी सीपीएम-एनसीपी गठबंधन का है।
हमलावरोंको आदिवासी नहीं बल्कि #मार्क्सवादी_हत्यारे कहना ही उचित होगा।#पालघर_के_गुनहगार pic.twitter.com/Gi9lW5OYc2
गौरतलब है कि रविावार को महाराष्ट्र के पालघर में धर्म विशेष की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में दो हिंदू साधुओं सहित एक ड्राइवर को डंडों से पीट कर मार डाला था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामलों को पूरी तरह दबा दिया था, लेकिन इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने बाद महाराष्ट्र सरकार को हरकत में आना पड़ा। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे को फोन कर कार्यवाही करने की बात कही थी। अभी तक इस हिसा से संबंधित 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
महाराष्ट्र सरकार को जवाब देना होगा:
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 20, 2020
NCP और CPI(M) के नेता पालघर के उस अमानवीय भीड़ में क्या कर रहें थे?
आप लोग गठबंधन की सरकार चलाते है इसका ये अर्थ नहीं है की आप एक दूसरे के पापों पर पर्दा डालेंगे।
संतो की हत्या या साज़िश?? https://t.co/vb2RuWkoyF
Recent News
Related Posts
